बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
उत्तर प्रदेश विशेष

#Aligarh : सीरिया में नरसंहार के खिलाफ AIMIM ने निकाला मार्च, UNO को ललकारा

  • February 27, 2018
  • 1 min read
#Aligarh : सीरिया में नरसंहार के खिलाफ AIMIM ने निकाला मार्च, UNO को ललकारा

अलीगढ | सीरिया में मासूम बच्चों और लोगों पर किये जा रहे हमलो और उसके बाद सामने आ रही भयाभय तस्वीरों के बाद अब अलीगढ में नरसंहार के खिलाफ छात्रों और युवाओं ने मार्च निकाला है | शमशाद मार्किट से लेकर कलेक्ट्रेट तक निकाले इस मार्च में छात्रों ने मानवता के लिए यूएनओ से चुप्पी तोड़ने की मांग की है |

AIMIM छात्र सभा के जिलाअध्यक्ष व अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्र नेता राजा ओवैसी ने कहा की बड़े शर्म की बात है कि UNO को सिरिया पर हो रहा जुल्म नही दिख रहा, एक तरफ तो UNO बोलता है की आतंकवाद का सफाया करेंगे मगर दूसरी तरफ सिरिया पर चुप्पी साधे हुए है क्यों ? उन्होंने कहा कि यहूदियत इंसानियत को शर्मशार कर रही है | उन्होंने कहा कि एेसा लगता है पूरी दुनिया मुसलमानो की कातिल है |

MIM युवा जिला अध्यक सैय्यद नाजिम अली ने कहा की भारत सरकार को सिरिया के पक्ष मै अपनी बात रखनी चाहिए और सिरिया को मदद भी देनी चाहिए, अगर सिरिया पर जुल्म बंद न हुआ तो एमआईएम पूरे भारत मैं आंदोलन करेगी | उन्होंने यूएनओ को ललकारते हुए सीरिया के मसले पर कप्प्ती तोड़ने को कहा | आमिर ज़ुवेन ने कहा कि अगर मासूमों पर हमले बंद नही हुए तो रूस और अमेरिका के दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे ।
मार्च मैं अमुवि छात्र नेता मोहम्मद नदीम,अमीर जुवेन, शाहिद अब्बास, अजफर अली खान आदि मौजूद रहे |