रेनॉ डस्टर कार की कीमत में एक लाख रुपये तक की गिरावट

नई दिल्ली |भारत में रेनॉ डस्टर एक सफल कार साबित हुई। भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार में अभी भी रेनॉ डस्टर शामिल है और अब यह कार पहले से ज़्यादा किफायती बन गई है। रेनॉ डस्टर की कीमत अब 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने रेनॉ डस्टर के सभी वेरिएंट के लिए कीमतों का ऐलान कर दिया है और सबसे ज़्यादा कटौती टॉप वेरिएंट RXZ AWD डीज़ल मॉडल के लिए की गई है। इस वेरिएंट को एक लाख रुपये सस्ता कर दिया गया है,रेनॉ का कहना है कि कि डस्टर को बड़े स्तर पर स्थानीय तौर पर बनाया जा रहा है और इसीलिए ग्राहकों को भी फायदा दिया गया है। 2018 डस्टर पेट्रोल रेंज की कीमत 7.95 लाख रुपये से जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
रेनॉ डस्टर वेरिएंट्स कीमत- 2017 मॉडल कीमत- 2018 मॉडल बचत
RXE पेट्रोल 8,50,925 रुपये 7,95,000 रुपये 55,925 रुपये
RXL पेट्रोल 9,30, 816 रुपये 8,79,000 रुपये 51,816 रुपये
RXS CVT पेट्रोल 10,24,746 रुपये 9,95,000 रुपये 29,746 रुपये
Std 85 PS डीजल 9,45,663 रुपये 8,95,000 रुपये 50,663 रुपये
RXE 85 PS डीजल 9,65,560 रुपये 9,09,000 रुपये 56,560 रुपये
RXS 85 PS डीजल 10, 74,034 रुपये 9,95,000 रुपये 79,034 रुपये
RXZ 85 PS डीजल 11, 65, 234 रुपये 10,89,000 रुपये 76,237 रुपये
RXZ 110 PS डीजल 12,49,276 रुपये 11,79,000 रुपये 70,976 रुपये
RXZ 110 PS AMT डीजल 13,09,970 रुपय 12,33,000 रुपये 76,970 रुपये
RXZ 110 PS AWD डीजल 13,79,761 रुपये 12,79,000 रुपये 1,00,761 रुपये