बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़

स्वर्ण पदक विजेता पूनम ने की अखिलेश यादव से मुलाकात

  • May 15, 2018
  • 0 min read
स्वर्ण पदक विजेता पूनम ने की अखिलेश यादव से मुलाकात

लखनऊ | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज आस्ट्रेलिया में हाल ही में सम्पन्न हुये 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, उत्तर प्रदेश के वाराणसी की वेट लिफ्टर, यश भारती सम्मानित सुश्री पूनम यादव ने मुलाकात किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने के लिये सुश्री पूनम यादव को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव आज मिर्जापुर के छात्र नौजवानों के समूह ने रोहित शुक्ला लल्लू के नेतृत्व में मुलाकात किया। बीते 24 अप्रैल को अहिंसक और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने की घटना और गिरफ्तारी के विषय में पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव से अपनी व्यथा कहा।

मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से अभय यादव, लक्ष्मण उमर, जयमंगल यादव, उपेन्द्र तिवारी, पीयूष यादव, अनुराग यादव, मो0 शमीम खां, विकास श्रीवास्तव, रवि यादव, और नितेश तिवारी उपस्थित रहे।