बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय साहित्य

दुखद : कारवां गुजर गया…महाकवि नीरज नही रहे, #Aligarh में होगा अंतिम संस्कार, देशभर में शोक की लहर

  • July 19, 2018
  • 1 min read
दुखद : कारवां गुजर गया…महाकवि नीरज नही रहे, #Aligarh में होगा अंतिम संस्कार, देशभर में शोक की लहर

अलीगढ़ । पद्मभूषण से सम्मानित हिंदी के वरिष्ठ कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज का 94 वर्ष की उम्र में आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया । गोपालदास नीरज काफी लंबे वक्त से बीमार थे । गोपालदास नीरज के निधन से साहित्य जगत, बॉलीवुड और देशभर में शोक की सागर है । उनका जन्म चार जनवरी 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ था. उनके बेटे शशांक प्रभाकर ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को पहले आगरा में लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा और उसके बाद पार्थिव देह को अलीगढ़ ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

गोपाल दास नीरज हिंदी के उन चुनिंदा गीतकारों में से थे जिन्होंने साहित्य के साथ साथ फिल्म जगह में भी उतना नाम और सम्मान पाया. गोपालदास नीरज को उनके गीतों के लिए तीन बार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. फिल्म अभिनेता राजकपूर और गोपाल दास नीरज की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में हिट थी. राजकपूर की सुपरहिट फिल्में ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘कल आज और कल’ के गीत लिखे ।