बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
छात्र एवं शिक्षा

यादों में #GopalDasNeeraj : बच्चो के साथ बचपन में खो गऐ थे महाकवि !

  • July 20, 2018
  • 0 min read
यादों में #GopalDasNeeraj : बच्चो के साथ बचपन में खो गऐ थे महाकवि !

अलीगढ़। प्रख्यात कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज के निधन पर शुक्रवार को सासनी गेट स्थित नारायणी इंटरनेशनल स्कूल में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों ने गतवर्ष स्कूल में नीरज जी के बीच बिताये पल याद किये तो माहौल भावुक हो गया ।

डायरेक्टर राहुल वर्मा ने कहा कि आज हिंदी भाषा ने अपना एक अनुपम आभूषण खो दिया है। नीरज जी का काव्य और उनके गीत हमेशा लोक स्मृति में बने रहेंगे। गतवर्ष हिन्दी दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चो ने महाकवि गोपाल दास नीरज से मुलाकात कर उनका आशीष प्राप्त किया था। महाकवि ने बच्चों को कविताएं सुनाकर बचपन की याद साझा की थी। नीरज जी बच्चों के साथ बचपन की यादों में खो गए थे। प्रत्येक बच्चे से उन्होंने नाम पूछा था और अपना आशीष देते हुए भविषय में दृढ़ विश्वास से आगे बढ़ने को कहा था।