#Aligarh : डीएम से मिले भाजपाई, कुर्बानी के अवशेषों को खुले में फेंकने वालों पर कार्यवाही की मांग
अलीगढ़ । बकरीद को लेकर भाजपा ने डीएम से कुर्बानी के बाद विशेष एहतियात बरतने की मांग की है । सोमवार को जिला मीडिया प्रभारी डॉ०निशित शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपनी मांगे रखीं ।
https://youtu.be/jOd7t0BmfQ4
पत्र में भाजपा ने आगामी 22 अगस्त पर होने वाले ईद उल जुहा के पर्व पर कुर्बानी की प्रथा के पश्चात् कुर्बानी के अवशेषो को सार्वजानिक स्थल पर फेंकने से रोकने, फेंकने वालों के विरुद्ध प्रशासन को समस्त जिले की नगर पंचायतो को दंडित करने की मांग की है । भाजपा के मीडिया प्रभारी निशित शर्मा ने कहा है कि कुर्बानी के बाद अवशेषों को खुले में नही फेंकना चाहिए, प्रशासन को ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए । इस अवसर पर सतीश राजपूत , मोहित गौड़ , इंजी० बॉबी बघेल , इंजी० लोकेश सूर्यवंशी , मनीष चौधरी , रिंकू लोधी आदि मौजूद रहे।