बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ के खैर में हिन्दूवादियों ने गौकशी को लेकर फैलाई झूठी अफवाह, जमकर मचाया उत्पात, 4 गिरफ्तार

  • December 25, 2018
  • 1 min read
अलीगढ़ के खैर में हिन्दूवादियों ने गौकशी को लेकर फैलाई झूठी अफवाह, जमकर मचाया उत्पात, 4 गिरफ्तार

अलीगढ़ । एसडीएम द्वारा गौशाला में भेजे जा रहे आवारा गौवंशों को लेकर हिन्दूवादियों ने अफवाह फैला दी तो हंगामा हो गया । खैर क्षेत्र में कथित गौरक्षकों ने जमकर उत्पात मचाया और वाहनों में तोड़फोड़ की । एसएसपी ने सराहनीय कदम उठाया और 4 उत्पातियों गिरफ्तार करा लिया । एसएसपी के कदम के बाद माहौल शांत हो सका। झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्यवाही नही करती तो बड़ा हंगामा हो सकता था ।

जनपद के खैर थाना इलाके में गौशाला भेजे जा रहे गौवंशो के ट्रक को हिन्दूवादियों ने रोक लिया । वाट्सएप्प पर भ्रामक सूचना फैलाकर जमा हुए हिंदूवादी नेताओ ने सड़क पर जाम लगाकर घंटो हंगामा किया और नारेबाजी की। हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. जिससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए । हिंदूवादी नेताओ ने इस हंगामे से जिले भर में खलबली मच गयी.

https://youtu.be/XQgf8YJqtK0

हिन्दूवादियों द्वारा फैलाई गई अफवाह पूरी तरह से झूठी निकली । दरअसल एसडीएम के आदेश पर इगलास इलाके से दो ट्रकों में लादकर कुछ गौ-वंश टप्पल ले जाए जा रहे थे, किसानो की फैसले बर्वाद कर रहे गोवंशों को किसान टप्पल इलाके की गौशाला में छोड़ने जा रहे थे, तभी किसी ने कट्टी के लिए गौ-वंश को भरकर ले जाने की फर्जी खबर फैला दी. खबर पर पहुंचे हिन्दूवादियों ने कुछ गाय को मृत देखा तो वह आक्रोशित हो गए. हिंदूवादियों ने खैर-पलवल मार्ग को जाम कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल पर काबू पाया. वही पुलिस ने मामले में हंगामा करने वाले 4 उत्पातियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस आवारा पशुओं को गौशाला ले जा रही थी, तभी किसी ने गोकशी की फर्जी अफवाह उड़ा दी, जिससे इगलास से टप्पल की गौशाला ले जा रहे वाहन पर ग्रामीण और हिन्दूवादी संगठनों ने हमला कर दिया. पुलिस के बताने के बाद भी उत्तेजित भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी, अब वीडियो और फोटो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है फिलहाल चार लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।