बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

नोएडा पुलिस का फरमान : पार्क में मुस्लिम कर्मियों ने पढ़ी जुमे की नमाज तो कंपनी पर होगी कार्यवाही

  • December 25, 2018
  • 1 min read
नोएडा पुलिस का फरमान : पार्क में मुस्लिम कर्मियों ने पढ़ी जुमे की नमाज तो कंपनी पर होगी कार्यवाही

नोएडा । यूपी की नोएडा पुलिस के फरमान से नया बखेड़ा खड़ा हो गया है । एक कंपनी को एसएचओ सेक्टर 58 में पत्र लिखकर मुस्लिम कर्मचारियों के पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नही निर्देशों का पालन होने पर कंपनी पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है । इस नए फरमान से विवाद खड़ा हो गया है ।

गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अजयपाल शर्मा ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर सभी कंपनियों को आदेश यह दिया है। आदेश का उल्लंघन होने पर कंपनियां दोषी होंगी और विधि सम्मत उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

https://youtu.be/XQgf8YJqtK0

बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर-58 में बिना अनुमति खुले नमाज पढ़ने के बाद पुलिस ने ये आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी धार्मिक आयोजनों के लिए है। यह भी जानकारी मिली है कि नोएडा सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के सिर्फ एक पार्क को लेकर विवाद है। वहीं, आधिकारिक पुष्टि की बात करें तो पूरे नोएडा में किसी तरह की पाबंदी से पुलिस ने इनकार किया है।

विवाद के बाद एसएसपी ने दी सफाई-

एसएसपी अजयपाल शर्मा के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-58 में खुले स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। इस नोटिस के संबंध में एसएसपी का कहना है कि सेक्टर-58 में नोएडा प्राधिकरण का पार्क है। इस पार्क में धार्मिक आयोजन के लिए कुछ लोगों द्वारा इजाजत मांगी गई थी, लेकिन इसकी इजाजत अभी तक सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा नहीं दी गई है। इजाजत नहीं मिलने के बावजूद वहां भारी संख्या में लोग जुटे, ऐसे में उन्हें बताया गया कि आयोजन की इजाजत अभी नहीं दी गई है। यही सूचना सभी कंपनियों को भी दी गई है। एसएसपी का कहना है कि ये सूचना किसी धर्म विशेष के लिए न होकर सभी व्यक्तियों के लिए है। सभी से उम्मीद की जाती है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस का सौहार्द्र और शांति व्ययवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

कंपनी होगी इसकी जिम्मेदार-
पुलिस की ओर से कंपनियों को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन सेक्टर-58 अथॉरिटी पार्क में शुक्रवार को नमाज समेत किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि करने की इजाजत नहीं देता है। संबंधित कंपनी को दिए नोटिस में कहा गया है- ‘आपकी कंपनी के कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ते हैं। क्षेत्र के थाना प्रभारी ने नमाज नहीं पढ़ने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से भी कोई अनुमति नहीं दी गई है। बावजूद इसके अगर कोई कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ता है तो कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

यह है असली समस्या-
पुलिस की मानें तो सेक्टर-58 के इस पार्क में पहले से ही कुछ लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने जा रहे थे। देखा गया है कि पिछले कुछ हफ्तों से नमाज पढ़ने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में इस तरह की गतिविधि पर कुछ लोगों ने एतराज जताया है।