AIMIM के ओवैसी के AMU आने पर संशय, BJP के प्रवक्ता बोले- ‘AMU को राजनैतिक अखाड़ा बनाने का प्रयास कर रहा छात्रसंघ’
अलीगढ़ । अमुवि छात्र संघ द्वारा कांग्रेस, सपा-बसपा के खिलाफ मुस्लिम पार्टियो को साथ लेकर मुस्लिम फ्रंट बनाने की चर्चाओं के बीच असदुद्दीन ओवैसी के AMU में आगमन का विरोध शुरू हो गया है । 12 फरवरी को छात्र संघ के कार्यक्रम में ओवैसी को बुलाने से अलीगढ़ की छात्र राजनीति गरमा गई है। छात्र संघ जहां ओवैसी को बुला रहा है तो वहीं गैर मुस्लिम छात्र खुलकर इसका विरोध कर रहे । ओवैसी आएंगे या नहीं अभी यह कन्फर्म नही है लेकिन प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे है । अमुवि के छात्र नेता ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं ।
वहीं भाजपा के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता डॉ निशित शर्मा ने मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर आयोजन रद्द कराने की मांग की है और छात्र संघ पर अमुवि को राजनैतिक अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया है ।
सुनिए क्या बोले डॉ निशित-