मां वीडियो कालिंग में व्यस्त, टब में डूबकर मर गया बेटा
प्रतापगढ़ | प्रतापगढ़ स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप के पास खेल रहा डेढ़ वर्ष का बच्चा पानी भरे टब में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय मासूम की मां वीडियो कालिंग के जरिए पति से बात कर रही थी। बातचीत पूरी हुई तो उसने पानी के टब में डूबे बेटे को देख शोर मचाया। भदोही के सीतामढ़ी निवासी सुरेश सिंह मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी मोनिका दो माह पहले बड़े बेटे गनेश (4) व छोटे बेटे हर्बित (डेढ़ वर्ष) को लेकर मानधाता के खरवई स्थित मायके आई है।
मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मोनिका घर के पास हैंडपंप पर पानी भरने पहुंची। इस दौरान उसका छोटा बेटा हर्बित जमीन पर खेलते हुए हैंडपंप के पास पहुंच गया। मोनिका पानी भर रही थी। इस बीच उसके पति ने वीडियो कालिंग की। मोनिका ने छोटे बेटे को गोद में लेकर उसकी बातचीत कराई। बाद में हैंडपंप के पास खेलने के लिए छोड़ दिया।
लगभग दस मिनट तक मोनिका की बातचीत हुई। जब मोबाइल फोन से बातचीत बंद हुई तो मोनिका ने हैंडपंप के पास रखे टब में बेटे हर्बित को डूबा देख शोर मचाया। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।