बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
छात्र एवं शिक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय में तीन तलाक कानून को पाठ्यक्रम में किया जाये शामिल:कुलपति केएस राणा

  • September 19, 2019
  • 0 min read
कुमाऊं विश्वविद्यालय में तीन तलाक कानून को पाठ्यक्रम में किया जाये शामिल:कुलपति केएस राणा

कुमाऊं विश्वविद्यालय देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बनने जा रहा है जहां तीन तलाक कानून को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। कुलपति केएस राणा ने कहा कि इसी सत्र से तीन तलाक कानून को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है।

एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, कुलपति ने कहा कि संसद से पास होने के बाद तीन तलाक विधेयक कानून बन चुका है तो कानून के विद्यार्थियों को इसे पढ़ाया भी जाना चाहिए। दरअसल कुमाऊं में पहले से ही मुस्लिम पर्सनल लॉ पढ़ाया जा सका है अब तीन तलाक को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा।