बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
बाजार बिज़नेस

सोने में आ सकता है उछाल, त्योहारी की मांग से लौटेगी चमक

  • September 30, 2019
  • 0 min read
सोने में आ सकता है उछाल, त्योहारी की मांग से लौटेगी चमक

मुम्बई: सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच सकता है। बीते सप्ताह सोना 550 रुपये चमककर 39,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वह भी तब जब विदेशी बाजारों में पीली धातु सवा फीसदी से अधिक कमजोर हुई है। इससे स्थानीय मांग की मजबूती का पता चलता है। वहीं चांदी 975 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में रही और सप्ताहांत पर 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं दूसरी ओर त्योहारों में कर्ज और सस्ता होने की उम्मीद बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए ब्याज दरों में कटौती जरूरी है। इसको देखते हुए रिजर्व बैंक शुक्रवार को नीतिगत दरों में एक और कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरों में यह लगातार पांचवीं कटौती होगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) तीन दिन की बैठक के बाद चार अक्तूबर यानी शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करेगी। सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन को कॉरपोरेट कर की दर में कटौती और ऋण का उठाव बढ़ाने को कदम उठाए हैं।

माना जा रहा है कि सरकार के कदम के अनुरूप केंद्रीय बैंक भी रेपो दर में और कटौती कर सकता है।आईडीएफसी एएमसी के प्रमुख सुयश चौधरी ने कहा कि वैश्विक और घरेलू परिदृश्य कमजोर है जिससे मौद्रिक रुख में नरमी की गुंजाइश है। हमें उम्मीद है कि रेपो दर को 5 से 5.25% के दायरे में लाया जाएगा।