बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP में टीचर बनने का बड़ा मौका, साढ़े चार हजार खाली पड़े पदों पर होगी भर्ती

  • January 16, 2020
  • 1 min read
UP में टीचर बनने का बड़ा मौका, साढ़े चार हजार खाली पड़े पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ | परिषदीय सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से फरवरी में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=6KztnuppMHk

उत्तर प्रदेश में 3 हजार 40 सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब साढ़े चार हजार से अधिक सहायक अध्यापकों के पद खाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में नियमावली में संशोधन किया है। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

पदों पर भर्ती के विज्ञापन मांगे-
बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से मार्च 2020 तक इन विद्यालयों में खाली होने वाले पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। करीब साढ़े चार हजार पदों पर भर्ती का अनुमान है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि टीईटी परिणाम जारी होने के बाद भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी।
विज्ञापन