अलीगढ़ में कोरोना का कहर, 4 नए पॉजिटिव, 3 की मौत से हड़कंप
अलीगढ़ । कोरोना वायरस का प्रकोप अलीगढ़ में फैलता ही जा रहा है । शुक्रवार को देर शाम तक 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले । वहीं 3 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। एकसाथ 3 मरीजों की मौत से शहर में हड़कंप मच गया है । डीएम ने प्रभावित क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने का कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं ।
ये निकले नए कोरोना पॉजिटिव-
1- 60 वर्षीय महिला निवासी शिवपुरी, जेएन मेडिकल कॉलेज में पहले से भर्ती जिसकी आज मृत्यु हो गई।
2- 23 वर्षीय पुरुष निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी, खिरनी गेट।
3- 62 वर्षीय महिला निवासी सासनी गेट, जेएन मेडिकल कॉलेज में पहले से भर्ती।
4- 50 वर्षीय महिला निवासी तुर्कमान गेट।
इनकी हुई मौत-
1- 50 वर्षीय पुरुष निवासी मानिक चौक की जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत्यु।
2- 36 वर्षीय महिला निवासी जमालपुर की जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत्यु।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।