बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ में आज से खुला जवाहर पार्क, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य, ये है टाइम-

  • May 24, 2020
  • 1 min read
अलीगढ में आज से खुला जवाहर पार्क, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य, ये है टाइम-

अलीगढ | लॉक डाउन में अब शहरवासी फिर से राजकीय जवाहर पार्क (नकवी पार्क) घूम सकेंगे। रविवार से सुबह व शाम को पार्क खोला जाएगा, जहां लोग टहलने के साथ-साथ योगा •ाी कर सकेंगे। इसके लिए डीएम ने अनुमति दे दी है। पार्क में केवल पास धारकों को ही प्रवेश मिलेगा। स•ाी को लॉक डाउन के नियमों का पालन करना होगा।

जिला उद्यान अधिकारी एनके साहनियां के मुताबिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते लॉक डाउन होने पर जवाहर पार्क को बंद कर दिया गया था। अब रविवार से पार्क फिर से खोला जाएगा। पार्क में सुबह सात बजे से नौ बजे तक और शाम को 4:30 बजे से 6:30 बजे तक टहल सकते हैं। पार्क में बिना फेसकवर (मास्क या गमछा) के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पार्क में टहलने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से पार्क में साफ-सफाई का ध्यान रखने, एक साथ एकत्रित न होने और इधर-उधर न थूकने का अनुरोध किया है।