बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 3, 2025
उत्तर प्रदेश

आगरा : ‘टूटा हुआ ‘घर’ कभी खड़ा नहीं हो सकता, एकता जरूरी’ – मोहन भगवत

  • February 24, 2018
  • 1 min read
आगरा : ‘टूटा हुआ ‘घर’ कभी खड़ा नहीं हो सकता, एकता जरूरी’ – मोहन भगवत

आगरा। आगरा में संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा कि टूटा हुआ ‘घर’ कभी खड़ा नहीं हो सकता इसलिए एकता जरूरी है और संघ का काम समाज में समरसता स्थापित करना है। आगरा जिले में संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को समरसता का संदेश देते हुए कहा कि टूटा हुआ ‘घर’ कभी खड़ा नहीं हो सकता, वहीं खड़े होने के लिए एकता की जरुरत होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का काम समाज में समरसता स्थापित करना है।

संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘समरसता संगम’ के उद्घाटन सत्र में आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों से गांवों में जाने की अपील की और अधिक से अधिक युवा शक्ति को संगठन से जोड़ने को कहा. उन्होंने स्वयंसेवकों से बैठकों के दौरान संघ की गणवेश (यूनिफॉर्म) में आने की अपील की आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जिस गति से संघ शहरों में फैल रहा है वह गांवों की अपेक्षा ज्यादा है. अधिक से अधिक ग्रामीण युवा संगठन से जुड़ें, संघ इसके लिए प्रयासरत है। आधुनिकीकरण के बावजूद, आज भी भारत की आत्मा गांवों में ही बसती है। मोदी सरकार का ध्यान भी कृषि पर केंद्रित है और आरएसएस भी ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि 2019 के चुनाव तक गांवों में हर मतदान बूथ तक संघ के स्वयंसेवक पहुंच सके, जिससे बीजेपी के पक्ष में वोट फीसद को बढ़ाया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक संघ प्रमुख भागवत के कार्यक्रम के लिए आयोजित स्थल को भगवामय कर दिया गया है. जहां उकेरे गए अखंड भारत की रंगोली लोगों को खूब आकर्षित कर रही है।

इस बार का खास आकर्षण रही महिलाओं की उपस्‍थिति –
इस बार खास बात यह है कि महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है. महिलाओं को दर्शकों के रूप में आमंत्रित किया गया है।
अखंड भारत की रंगोली संग बना हिमालय कार्यकर्ताओं से माटी का रिश्ता की सुगंध बिखेर रही है। कार्यक्रम में आगरा जिले (आगरा महानगर, फतेहपुर सीकरी जिला, फतेहाबाद जिला और रामबाग जिला) के 44 हजार स्वयंसेवक बुलाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के कार्यक्रम के लिए आयोजित स्थल को भगवामय कर दिया गया है।