#Agra : साजिद जिम ने कराया स्वतंत्रता महोत्सव, प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
आगरा । जिले के रुनकता में स्वतंत्रता महोत्सव ने प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोहा और शाबाशी बटोरी । सबसे पहले झंडारोहण कर शहीदों को श्रदांजलि दी गयी । रुनकता में साजिद पावर हाउस जिम के द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर एबीबीए आगरा मन्डल जॉइन सेक्रेटरी साजिद क़ुरैशी ने स्वतन्त्रता महोत्सव कराया जिसमे प्रतिभाओं ने डांस, गाने और अन्य कलाओं में अपना हुनर दिखाया । लोगों का भारी सैलाब इस दौरान महोत्सव को देखने के लिए उमड़ा ।
https://youtu.be/B_ImWxCv7pc
इस अवसर पर नेशनल जज रफ़ीक खान और मिस इंडिया ग्लोब भानु सिंह, मोटिवेशनल स्पीकर बन्टी सिकरवार,अनूप सिकरवार, इदरीस अल,हरभजन सिंह मौजूद रहे।