Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश योगीराज बना गुंडाराज : आगरा में सिपाही की गोली मारकर हत्या

योगीराज बना गुंडाराज : आगरा में सिपाही की गोली मारकर हत्या

by admin
0 comment

आगरा | यूपी में योगी सरकार आने के बाद से अपराधो में बेतहाशा वृद्दि हुई है | कानून का राज स्थापित करने का दावा करने वाली भाजपा के राज में अब कानून के रक्षक भी सुरक्षित नहीं है | योगीराज अब गुंडाराज में तब्दील हो रहा है | आगरा में सिपाही की गोली मारकर हत्या करने के मामले ने सूबे को सन्न कर दिया है | खाकी की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ?

एतमादुद्दौला थाने में तैनात सिपाही सतीश यादव ने शनिवार सुबह क्षेत्र स्थित कालिंदी विहार कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को हाथ देकर रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके। सिपाही ने उनका पीछा किया। इसके बाद बदमाशों ने कांस्टेबल सतीश को गोलीमार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने आगरा सहित सूबे में बड रहे गुंडाराज की कलई खोल कर रख दी है | कुछ महीने पहले तक रामराज्य लाने का दावा करने वाले भाजपाई अब बड़ते गुंडाराज पर मौन साधे हुए हैं ?

You may also like