बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
छात्र एवं शिक्षा

#Aligarh : हिंदूवादी नेता अमित का अभिनंदन करने पर मजहर #AMU से निलंबित

  • May 14, 2018
  • 0 min read
#Aligarh : हिंदूवादी नेता अमित का अभिनंदन करने पर मजहर #AMU से निलंबित

अलीगढ़ | जिन्ना की तस्वीर को लेकर उठे बवाल के बाद हिंदूवादी नेता अमित गोस्वामी का सम्मान करना अमुवि के एक इंसट्रक्टर को भारी पड़ा है | अमुवि में उठे विरोध के स्वरों को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की गेम्स कमेटी के जिमखाना क्लब में इंस्ट्रक्टर मजहर उल कमर को उनके जवाब से असंतुष्टि की स्थिति में तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय सेवा से निलंबित कर दिया गया है। मजहर उल कमर को अपना पक्ष रखने के लिये समयबद्व अवसर प्रदान किया जायेगा तथा उनके मामले की जाॅच के लिये एक समयबद्व जाॅच भी कराई जायेगी।

ज्ञात हो कि कमर के विरूद्व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यवाही इन समाचारों के उपरान्त की गयी है कि वह डीएस काॅलेज अलीगढ़ गये जहाॅ उन्होंने अमित गोस्वामी को सम्मानित किया जिसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर गत 2 मई को होने वाले हमले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। विश्वविद्यालय ने इस मामले का गंभीर रूप से संज्ञान लेते हुए मजहर उल कमर को 24 घण्टे के अन्दर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिये कहा था।

विश्वविद्यालय द्वारा मजहर उल कमर को भेजे गये कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि ‘‘आप भलि भांति इस बात से अवगत है कि अमित गोस्वामी नामक व्यक्ति उन असमाजिक तत्वों में शामिल था जिन्होंने 2 मई को बाबे सैयद गेट पर आकर विश्वविद्यालय के विरूद्व गाली गलोच तथा नारे बाजी की एवं यहाॅ के छात्रों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। विश्वविद्यालय परिसर में अशांत स्थिति के बावजूद आपने उक्त व्यक्ति से मुलाकात कर विश्वविद्यालय बिरादरी विशेष कर उन छात्रों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है जो उक्त मामले की जाॅच की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। यह मामला जाॅच का विषय है।’’ कारण बताओ नोटिस में आगे कहा गया है कि मजहर उल कमर ने जो किया है उसकी किसी जिम्मेदार विश्वविद्यालय कर्मचारी से आशा नहीं की जा सकती।