अलीगढ : अतरौली में धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव
अतरौली/अलीगढ | अत्री मुनि की पावन भूमि अतरौली के मोह्लाल्ला खात्रिपाडा में मराठी पंडाल में दुःख को हरने वाले और सुख करने वाले बाप्पा भगवान श्री गणेश के जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया.भजन कीर्तन के बाद मुख्य अथिति युवा पहल अध्यक्ष इंजिनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता बाप्पा की आरती की और मोदक (लड्डू) का भोग लगाया उत्सव के अंत में देवेन्द्र और विजय भाऊ ने इंजिनियर हिमांशु गुप्ता को साफ़ और पटका पहनाकर सम्मानित किया | उन्होने कहा मराठी भाइयो ने जो सम्मान और प्यार दिया उसको शब्दों में बया नही किया जा सकता |
गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ भारत की आजादी के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने एक पर्व के रूप में किया था उन्होंने देश की जनता को एकसूत्र में बांधने के लिए गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुदर्शी तक एक उत्सव का आयोजन किया इसमें प्रथम दिन गणेश जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाती है और दस दिनों तक सुबह-शाम पूजा अर्चना करने के बाद गणेश विसर्जन किया जाता हैं. गणेश पर्व के माध्यम से तिलक ने लोगों को संगठित कर आजादी के लिए अग्रसर किया था.आज गणेश उत्सव का आयोजन पूरे भारत में पूरे जोश और आस्था के किया जाता है. श्री गणेशाय नमः की कर्ण प्रिय ध्वनि से सारा वातावरण गूंज उठता है | हम बाप्पा से कामना करते हैं उनके आशीर्वाद से देश में हर ओर सुख समर्धि हो | इस अबसर पर विजय भाऊ, सुनील सक्सेना, सत्यभान ढा ना जी, राजेश भारद्वाज, पिंकी गोड़, कनाहिया, अंजाना सिंह,प्रशांत,अनमोल कुमार,देवेन्द्र कोलापुरी,हनी कुमार आदि थे |