Aligarh : फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी महिला, डायल-100 पुलिस ने बचाई जान
अलीगढ़ । पुलिस के अभद्र व्यवहार और बुराई के तमाम किस्से मीडिया की सुर्खियों में आये दिन रहते हैं लेकिन शुक्रवार को पुलिस में आत्महत्या करने जा रही महिला को समय से पहुंचकर आत्महत्या करने से रोक लिया जिले में डायल-100 की पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी जहां क्राइम कंट्रोल करने में जुटे हैं, वहीं मानवता का परिचय देते हुए लोगों की जान भी बचा रहे हैं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भमोला में पीआरवी ने समय से पहुंचकर एक महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भमोला में पिंकी का परिजनों से किसी बात पर विवाद हो गया। परिजनों की बात से क्षुब्ध होकर महिला ने अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा लगा लिया। इतना ही नहीं महिला ने पंखे पर दुपट्टे से फांसी का फंदा लटका लिया और फांसी लगाने की तैयारी करने लगी। परिजनों ने उसे जंगले से देख लिया। पहले उन्होंने दरवाजा खोलकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने तुरंत डायल 100 पर सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पीआरवी 713 पर तैनात कमांडर राधेश्याम, उप कमांडर हरिओम शरण व पायलट यशपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने दरवाजा न खोलकर फंदे पर लटकने लगी। यह देख पीआरवी कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाल लिया और समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।