दुनिया से आखिरी विदाई लेंगे #GopalDasNeeraj, कुछ देर बाद अलीगढ़ में राजकीय सम्मान से निकलेगी अंतिम यात्रा
अलीगढ़ । महाकवि गोपाल दास नीरज शनिवार को दुनिया से आखिरी विदाई लेंगे । पद्मभूषण महाकवि गोपालदास नीरज शनिवार को अपने शहर अलीगढ़ से अंतिम विदाई लेंगे। राजकीय सम्मान के साथ उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रशासनिक स्तर पर भी अफसरों की ड्यूटी तय कर दी गई है। आगरा में शनिवार सुबह ही उनका पार्थिव शरीर पहुंच गया जहां बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं । अलीगढ़ में भी लोगों को उनके पार्थिव शरीर के आने की प्रतीक्षा है ।
गीतकार के परिजनों के अनुसार पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर 12 बजे तक अलीगढ़ लाया जाएगा। यहां खिरनीगेट स्थित केपी इंटर कॉलेज, रामघाट रोड स्थित ओजोन सिटी ले जाया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे तक जनकपुरी स्थित उनके आवास पर पहुंचेगा। जहां हिन्दू रीत-रिवाज के बाद विशेष वाहन से जेएन मेडीकल कॉलेज ले जाया जाएगा। जहां कॉलेज के एनॉटमी विभाग को पार्थिव शरीर देहदान के तहत सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पद्मभूषण नीरज ने गुरुवार को 94 वर्ष की आयु में दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली थी। महाकवि के निधन से देशभर की साहित्य बिरादरी मायूस है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गायिका लता मंगेशकर सहित देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने महाकवि के निधन पर शोक व्यक्त किया था। निधन के बाद ही अलीगढ़ में प्रशंसकों को पार्थिव शरीर के आने का बेसब्री से इंतजार है ताकि कवि नीरज का अंतिम कारवां गुजरने से पहले दर्शन कर सकें।
एसडीएम इगलास रहेंगे मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात-
कवि नीरज को अंतिम विदाई के समय राजकीय सम्मान दिए जाने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की भी ड्यूटी तय कर दी गई है। मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम इगलास शिवकुमार मेडीकल कॉलेज में देहदान किए जाने तक साथ रहेंगे। वहीं जनकपुरी स्थित आवास के बाहर ही राजकीय सम्मान के तहत कवि नीरज के पार्थिव शरीर को पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी जाएगी।
सूबे के दो मंत्री सरकार की ओर से देंगे श्रद्धांजलि-
पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज की अंतिम विदाई से पहले पार्थिव शरीर को प्रदेश सरकार की ओर गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा और दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।