बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
January 15, 2025
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Aligarh : सपाइयों ने किसान दिवस पर याद किए चौ चरण सिंह, मुंतजिम बोले- ‘वो सच्चे देशभक्त थे’

  • December 23, 2018
  • 1 min read
Aligarh : सपाइयों ने किसान दिवस पर याद किए चौ चरण सिंह, मुंतजिम बोले- ‘वो सच्चे देशभक्त थे’

अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नेता मुन्तज़िम किदवई के नेतृत्व में सपाइयों ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस पर वरुणालय में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया औऱ उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

सपा छात्र नेता मुन्तज़िम किदवई ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 में हुआ था, वह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे और किसानों के हित में बहुत आंदोलन किए एवं संघर्ष भी किया। चौधरी चरण सिंह देश के प्रति सच्चा भाव रखते थे , वह भारत के सच्चे देशभक्त थे एवं किसानों के शुभचिंतक थे इसलिए चौधरी चरण सिंह जी का जन्म किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में किसानों की स्थिति बहुत ही दयनीय है, किसान आंदोलन करते हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है । किसानों पर उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । इस पर ना तो केंद्र सरकार ध्यान दे रही है और ना ही राज्य सरकार ।

https://youtu.be/FbKlStDnNpg

इस अवसर पर महानगर कोषाध्यक्ष खान मोहम्मद, आसिफ, सपा नेता आमिर अली खान, जिला उपाध्यक्ष बादशाह खान, आमिर चौधरी, शादाब जैदी, महानगर सचिव सद्दाम अशरफी, शहजाद अल्वी पार्षद, मुराद बच्चन, पार्षद अब्दुल हमीद , वसीम राजा , सितारा बेगम, सबा खान, समीर चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शहजाद अली, अदनान हुसैन, उमर जहीर, गुफरान मेव, मो. फैजान, मोहम्मद सरताज अली, आदि लोग मौजूद रहे ।