Aligarh : युवक का गला रेतकर कुंए में फेंका, पुलिस ने बचाया

अलीगढ़ । गांधीपार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर में सोमवार को एक युवक का गला रेतकर कुंए में फेंक दिया। नौकरी दिलाने के बहाने चार साथी घर से बुलाकर ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कुएं से निकालकर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
सासनीगेट थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी निवासी तौसीफ बेग आगरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। परिजनों के अनुसार सोमवार की शाम चार युवक घर पर आए और नौकरी के सिलसिले में बातचीत करने के बहाने घर से बुलाकर ले गए। डोरी नगर के पास पहुंचते ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी आरोपी युवकों ने तौसीफ बेग का चाकू से गला रेत दिया। मरणासन्न अवस्था में कुंए में फेंककर फरार हो गए। इसी बीच एक राहगीर की नजर कुएं की ओर गई तो पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह इंदोलिया के अनुसार दोनो पक्षों में रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था। घायल तौसिफ का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।