बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

पोलैंड के राजदूत से मिलीं अलका लांबा, लिखा- मैं भारत, इसके लोकतंत्र, संस्कृति और भाषा के बारे में जानने के लिए वहां के लोगों का जुनून देखकर हमेशा चकित रह जाती हूं’

  • September 28, 2021
  • 1 min read
पोलैंड के राजदूत से मिलीं अलका लांबा, लिखा- मैं भारत, इसके लोकतंत्र, संस्कृति और भाषा के बारे में जानने के लिए वहां के लोगों का जुनून देखकर हमेशा चकित रह जाती हूं’

नई दिल्ली | कांग्रेस की चर्चित नेत्री और प्रवक्ता अलका लांबा ने सोमवार को पोलैंड के राजदूत से मुलाकात की और कई अहम् बिंदुओं पर चर्चा की | पोलैंड के राजदूत एडम बुरकोव्स्की ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और मुलाकात को अच्छी मुलाकात बताया | साथ ही उन्होंने लिखा कि अलका लांबा जी के पोलैंड से अच्छे रिश्ते हैं |

वहीँ, अलका लांबा ने इस मुलाकात पर लिखा कि- सुप्रभात महामहिम श्री एडम बुरवोस्की :), आपसे मिलकर खुशी हुई। मैं अपने देश #भारत, इसके लोकतंत्र, इसकी संस्कृति और इसकी भाषा के बारे में जानने के लिए महान #पोलैंड के लोगों के जुनून को देखकर हमेशा चकित रह जाती हूं। हमें दोनों देशों के संबन्धों को और मज़बूत करने के लिए काम करना है |

वहीँ, एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि- मेरी दिल्ली के करदाताओं के पैसों की बर्बादी, देश भर की अखबारों में करोडों रुपये के इन विज्ञापनों पर ख़र्च होने वाला पैसा दिल्ली के विकास पर खर्च होना चाहिए था. #MeriDelhi को #AAP के ठगों ने ठगा.