बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

BJP जैसी बात करने पर अलका लांबा ने मायावती को लताड़ा, कहा- ‘मोदी की बहन को अब राजनीति से सन्यास लेना चाहिए, आगे आये BSP की नई युवा पीढ़ी’

  • May 19, 2020
  • 1 min read
BJP जैसी बात करने पर अलका लांबा ने मायावती को लताड़ा, कहा- ‘मोदी की बहन को अब राजनीति से सन्यास लेना चाहिए, आगे आये BSP की नई युवा पीढ़ी’

नई दिल्ली । यूपी में मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर बस चलाने के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में सियासी वॉर छिड़ा हुआ है । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांग्रेस का समर्थन किया है लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP की जगह कांग्रेस को ही निशाने पर ले लिया तो हंगामा मच गया । मायावती के ट्वीट के तत्काल बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई हो रही है । कांग्रेस ने तो उन्हें BJP का प्रवक्ता तक कह दिया है, वहीं कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा ने मायावती को राजनीति से सन्यास लेने की सलाह दी है । अलका के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।यूजर्स मायावती को निशाने पर ले रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं ।

अलका लांबा ने मायावती की ट्विटर पर जमकर खिंचाई की । अलका लांबा ने लिखा कि- मोदी जी की बहन माया की धनी… को अब राजनीति से #सन्यास ले लेना चाहिए और BSP की नई युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए जो ढोंगी से #डरती ना हो, दलित मजदूरों को दर्द समझ सकें 🇮🇳🙏

दूसरे ट्वीट में अलका ने मायावती को CBI से डरा हुआ बताते हुए लिखा कि – माया की धनी उस बरसाती मेढ़की की तरह है जो मात्र चुनावी बरसातों में ही अपने आशियाने से बाहर आती है…  #CBI के डर से कभी कभी बीच बीच में टर्र टर्र कर राजा के प्रति अपनी श्रद्धा भी दिखाती रहती है 🇮🇳🙏.

वहीं यूपी कांग्रेस ने भी मायावती को BJP का प्रवक्ता बताया ।यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा कि – एक और भाजपा प्रवक्ता का बयान आया। एक समय पर बीएसपी की अध्यक्ष रहीं और अब नवनियुक्त भाजपा प्रवक्ता कई दिनों से अपने घर में बैठी हैं। अगर जमीनी स्थिति पता होती तो उनको मालूम होता कि दिल्ली यूपी बार्डर पर लाखों मजदूर फंसे हैं जो घर जाना चाहते हैं। लेकिन इनको भी बस लखनऊ में चाहिए।

यह लिखा था मायावती ने-