#AMU दीक्षांत समारोह में छात्रों से बोले UP के राज्यपाल, ‘सफलता का कोई शाॅटकट नहीं’
अलीगढ |अमुवि के दीक्षांत समारोह में यूपी के राज्यपाल रामनाइक भी राष्ट्रपति संग पहुंचे | राज्यपाल ने हजारों छात्र/छात्राओं को सफलता के मंत्र दिए और अपने छात्र जीवन के पहलुओ पर भी प्रकाश डाला | राज्यपाल के भाषण से छात्रों ने उत्साह देखा गया | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रेक्टर तथा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर छात्राओं ने शानदार शैक्षणिक कारगुजारियों का प्रदर्शन करते हुए आज दिये जा रहे कुल पदकों में से 65 प्रतिशत पदक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाऐं एयरफोर्स तथा डिफेंस विभाग समेत जीवन के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर रही हैं।
अमुवि के शानदार पूर्व का हवाला देते हुए राम नाइक ने कहा कि महान बुद्वजीवी तथा शिक्षाविद् सर सैयद अहमद खाॅन द्वारा स्थापित किये गये इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने देश ही नहीं देश के बाहर भी अपनी चमक बिखेरी है। पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डाॅ. जाकिर हुसैन, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, मेजर ध्यानचंद तथा लाला अमरनाथ जैसी नामचीन विभूतियों की चर्चा करते हुए रामनाइक ने कहा कि अमुवि के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश की शानदार सेवा अंजाम देते आ रहे हैं। उन्होंने छात्र व छात्राओं को परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करने का सुझाव देते हुए कहा कि सफलता का कोई शाॅटकट नहीं होता तथा प्रेक्टिकल जीवन में सफलता के लिये लगातार संघर्ष करते रहना अति आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से ‘‘चरैवेति चरैवेति’’ की चर्चा की जिसका अर्थ होता है चलते रहो चलते रहो। राम नाइक ने छात्र छात्राओं को समाजिक एवं प्रैक्टिकल जीवन में सफलता के लिये सदैव मुस्कुराने, दूसरों के लिये सेवा भाव से प्रदर्शन करने अंहकार से दूर रहने तथा असफलताओं पर न घबराने का परामर्श दिया।