#AMU में हिन्दू छात्रों का हो रहा उत्पीडन, एसपी सिटी ने शुरू की जांच
अलीगढ | अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर से शुरू हुआ विवाद अभी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है | पुलिस लाठीचार्ज और हिंदुवादियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे अमुवि के हजारों छात्र अभी डटे हुए हैं | इसी बीच अब कैंपस में हिन्दू छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और उत्पीडन होने का मामला सामने आया है | अमुवि के दर्जनभर छात्रों ने एसएसपी से अमुवि में हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है | शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी है | हालाँकि किन किन छात्रों ने शिकायत की है यह अभी सार्वजानिक नहीं किया गया है |
https://www.youtube.com/watch?v=bhVwESF-5Es
एसएसपी से मिले अमुवि के हिन्दू समुदाय के छात्रों ने कहा है कि जिन्ना प्रकरण अब गंभीर रूप ले चूका है | हिन्दू छात्रों को टार्गेट कर अराजक तत्व उत्पीडन कर रहे हैं | छात्रों ने यह भी बताया कि कई छात्र हॉस्टल छोड़ चुके हैं | एसपी सिटी ने अमुवि प्रोक्टर से रिपोर्ट मांगी है | वहीँ अमुवि ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है | प्रोक्टर का कहना है कि अभी तक मकोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत में मिलने पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी |
https://www.youtube.com/watch?v=R9iiKp2e9dw
वहीँ हिन्दू छात्रों के आरोप के खिलाफ अमुवि के छात्रों की तरफ से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हिन्दू छात्र ही अमुवि में भेदभाव की किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं | पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है |