बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा

#Aligarh AMU में दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली, इंतजामिया के सुरक्षा के दावे फेल

  • November 19, 2018
  • 1 min read
#Aligarh AMU में दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली, इंतजामिया के सुरक्षा के दावे फेल

अलीगढ़ । यूनिवर्सिटी प्रशासन के तमाम दावों और सुरक्षा के नाम पर लंबे-चौड़े बजट खर्च के बाद भी छात्र सुरक्षित नही है । कैंपस में अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं जो कैंपस में ही गोलीबारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं । सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिनदहाड़े एक छात्र को सुलेमान हॉल के पास गोली मार दी, जिससे विवि कैम्पस में हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज से छात्रों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। छात्रों में अमुवि प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है ।

खबर के अनुसार आज़मगढ़ निवासी छात्र यासीन एएमयू से पीजी डिप्लोमा कर रहा है। सोमवार को सुलेमान हॉल के पास कैंटीन में खाना खा रहा था। छात्र ने बताया कि इसी दौरान दो बाइक पर चार-पांच छात्र आए और गाली-गलौज शुरू कर दिया, जब विरोध किया तो मारपीट करने के साथ ही फायरिंग कर दी, एक गोली यासीन के पैर में लगी है। दिनदहाड़े हुई फ़ायरिंग की घटना कैंटीन और आसपास के इलाके में खलबली मच गई। विवि सुरक्षा कर्मियों और साथियों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
https://youtu.be/nGgrjBacObQ

मेडिकल कालेज में छात्रों का जमावड़ा लगा हुआ है । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश और गुटबाजी का लग रहा है ।