बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा

AMU छात्रों ने फूंका योगी का पुतला, हिन्दू वाहिनी का विरोध में SSP ऑफिस पर प्रदर्शन

  • August 14, 2017
  • 1 min read
AMU छात्रों ने फूंका योगी का पुतला, हिन्दू वाहिनी का विरोध में SSP ऑफिस पर प्रदर्शन

अलीगढ | गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई पांच दर्जन से अधिक मौतों को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं | अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी गत रविवार देर शाम को अमुवि छात्र संघ के पदाधिकारियों और छात्रों ने दर्दनाक हादसे के विरोध में मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की | आक्रोशित छात्रों ने अमुवि में सीएम योगी और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का पुतला फूंक दिया | पुतला फूंकने के दौरान छात्रों और अमुवि के सुरक्षा कर्मियों में काफी धक्का मुक्की भी हुई | गेट पर यूपी पुलिस देखती रही और गेट के अन्दर छात्रों ने सीएम का पुतला फूंक दिया | योगी का पुतला फूंके जाने से अलीगढ की छात्र राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है | हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर पुतला फूंकने वालो पर कार्यवाही की मांग की है |

https://www.youtube.com/watch?v=GYs_bAdFcew

अमुवि में रविवार देर शाम छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन के नेतृत्व में निकाले गए मार्च में गोरखपुर में हुए दर्दनाक हादसे में बच्चो की मौत को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया | योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई | फैजुल हसन ने बच्चों की मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी को बताया | उन्होंने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की |

वहीँ दूसरी ओर सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अमुवि में योगी का पुतला फूंके जाने का  एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर विरोध किया |  जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा एवं महानगर संयोजक नितिन सुपारी वार्ष्णेय के नेतृत्व  में कप्तान कार्यालय में प्रदर्शन  कर पुतला फूंकने वालो पर कार्यवाही की मांग की | वाहिनी के छात्रनेता आदित्य पंडित ने कहा कि एएमयू छात्रसंघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का पुतला दहन करना उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है, योगी आदित्यनाथ जी उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गोरक्ष पीठ के महंत भी है जो की हिन्दू धर्म की पूज्यनीय पीठो में से एक है,  इस प्रकार ए एम यू की एक विशेष धर्म की मानसिकता का प्रदर्शन कर पुतला दहन करना हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करता है | हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने वालो पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की | इस अवसर पर अन्नू राणा उदित अवष्ठी अन्नू पेठा प्रणव उपाध्याय शुभम ठाकुर आशु पंडित ब्रजमोहन वार्ष्णेय हर्ष बंसल राहुल शर्मा मुकुल पंडित हनी ठाकुर विनीत रावत शशांक पंडित शिवांग भारद्वाज राहुल कुमार कान्हा पाठक जिला मीडिया प्रभारी विशाल वार्ष्णेय सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

अमुवि प्रॉक्टर और एसपी सिटी अलीगढ ने पुतला फूंकने को नाकाम कोशिश बताया है |