इलाहबाद: अन्त्योदय मेले का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ़
शशांक मिश्रा/इलाहबाद| प्रतापुर ब्लाक में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशदी समारोह के अन्तर्गत हर ब्लाक में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले का भव्य आयोजन इलाहाबाद के सूचना विभाग द्वारा प्रतापपुर ब्लाक में किया गया था। मेले में सरकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को देते हुये इलाहाबाद में अन्त्योदय मेला का 16वां पड़ाव संपन्न हो गया। जिसमें 05 सितम्बर से 07 सितम्बर तक प्रतापपुर के मेले में लगे स्टालों में क्षेत्रीय लोगों के चहल कदमी बनी रही।
मेले का उत्सुकता का केन्द्र पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवनवृत्त एवं विचारों पर लगी चित्र प्रदर्शनी एवं सूचना विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। मेले में बटने वाले निःशुल्क कैलेंडर और प्रचार साहित्य जो सूचना विभाग के स्टाल से दिया जा रहा था, जो भीड़ का सबसे बड़ा उत्सुकता का केन्द्र रहा। स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों में अपने स्टाल मेले में तीन दिन लगातार लगाये रखे थे, जिसका आनंद क्षेत्रीय जनता ने स्टालों में घूम-घूम कर उठाया। मेले के दौरान जादू के कार्यक्रम, गीत-संगीत और सरकार की योजनाएं देने वाले कार्यक्रम लगातार चलते रहे।
प्रतापपुर में अन्त्योदय मेले के तीसरे दिन समापन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बिन्दु सिंह ने मंच से 60 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना डाॅ0 संजय राय अन्त्योदय मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित क्षेत्रीय जनता को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी!