आतंकी हमले रोकने को ठोस फैसले ले सरकार : अखिलेश यादव
लखनऊ | कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के लाल कैप्टन आयुष यादव के घर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहुंचकर शुक्रवार को उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुःख की इस घड़ी में उनके साथ होने का भरोसा दिलाया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर पर कहा कि जिस परिवार का इकलौता बेटा शहीद हो गया हो उसको मैं सांत्वना कैसे दूं। मैं तो यहां उनका दुःख बांटने आया हॅू। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को मदद के लिए समाजवादी सरकार ने जो नीतियां बनाई थी उन्हें वर्तमान सरकार को भी पालन करना चाहिए।
कैप्टन आयुष यादव की शहादत की याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन जैसे जांबाजों की कुर्बानी से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं लेकिन अब वक्त आ गया है जब आतंकी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कठोर फैसले केंद्र सरकार को लेने होंगे। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा |