बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 5, 2024
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो अयोध्या जमीन मामले की जांच: मायावती

  • December 23, 2021
  • 1 min read
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो अयोध्या जमीन मामले की जांच: मायावती

लखनो। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में अफसरों और नेताओं के नाम पर हुई जमीन खरीदी मामले पर बसपा प्रमुख मायावती का बयान सामने आया है। मायावती ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

केंद्र और यूपी सरकार भी इस मामले की जांच कराए। बता दें, अयोध्या में जमीन खरीद विवाद सामने आ गया है। अधिकारियों से लेकर पुलिस अफसरों तक पर जमीन खरीद के आरोप हैं। अब योगी सरकार ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर के आसपास कई जमीनों को खरीदा गया है। इन जमीनों को अधिकारी से लेकर पुलिस अफसर, नेता से लेकर उनके रिश्तेदारों ने तक ने खरीद लिया है। अब इस मामले में योगी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पांच दिन के अंदर जांच की रिपोर्ट मांगी गई है। विशेष सचिव राधेश्याम मिश्र को मामले की जांच सौंपी गई है।