RLD सुप्रीमो चौ अजित सिंह का मोदी पर बड़ा हमला, बोले-‘बिन तलाक दिए छोड़ दी पत्नी’
बागपत। लोकसभा चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर से गठबंधन प्रत्याशी अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। बागपत के बड़ौत में उन्होंने अपने बेटे तथा गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। बागपत इनकी परंपरागत सीट मानी जाती है, लेकिन 2014 में अजित सिंह को यहां से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह ने हराया था।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि पीएम मोदी तीन तलाक को लेकर महिलाओं के बड़े पक्षधर बनते हैं। रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह ने पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया। छोटे चौधरी के नाम से विख्यात अजित सिंह ने कल बागपत में एक अन्य सभा में कहा कि अब तो नफरत की राजनीति खत्म हो गई है, पुराने रिश्ते कायम हो गए हैं। मोहब्बत की राजनीति शुरू हो चुकी है।