Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश भारी बारिश से जलमग्न हुआ इलाहाबाद , पार्षदों से लोग नाराज़ 

भारी बारिश से जलमग्न हुआ इलाहाबाद , पार्षदों से लोग नाराज़ 

by admin
0 comment
शशांक मिश्रा/ इलाहाबाद । पिछले कई दिनों से लागतार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है| शहरों क्षेत्रो में कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उतपन्न हो गई है| लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे है| कुछ यही हाल शिवकुटी ,गोविंदपुर क्षेत्र में जल भराव से लोग परेशान आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। झमा झम बारिश के कारण शिवकुटी गणेश उत्तसव वाले मुहल्ले में नाले का गन्दा पानी घरो के अन्दर तक जा पंहुचा  मुहल्ले के निवासियों ने की बताया की पार्षद महोदय कृष्ण मुरारी यादव की कार्यशैली पर भी उंगलिया उठी साफ,सफाई व्यवस्था से मुहल्ले के निवासी त्रस्त कई बार सफाई कर्मचारियों साफ सफाई के लिए बुलाया गया पर किसी एक की भी नही सुनते सफाई कर्मचारी । कहा जा रहा है। कि नालो से गंदे पानी बहते  रहते है। कूड़ा कर्कट फैला रहता है। दूर दूर तक  सफाई कर्मचारी नज़र नहीं आते ऐसे राहगीरों के लिए गंदे नाले का पानी आफत बना हुआ है। बारिश आते ही तमाम समस्सिया होने लगती है। कूड़ा कर्कट बहते बहते घरो में जा पहुचते है।  बुजुर्गो का कहना है इस तरह समस्या बनि रही तो तमाम बीमारियों से लोग प्रभावित होंगे जो गंभीर समस्या का रूप ले सकता है|

You may also like