Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश रालोद के हल्ला बोल से लखनऊ जाम, किसानों का शक्ति प्रदर्शन 

रालोद के हल्ला बोल से लखनऊ जाम, किसानों का शक्ति प्रदर्शन 

by admin
0 comment

लखनऊ । लंबे समय बाद राष्ट्रीय लोकदल ने खामोशी तोड़ी हैं, चौधरी चरण सिंह के प्रपौत्र रालोद युवराज जयंत चौधरी के नेतृत्व में प्रदेशभर से आये हजारों किसानों के हल्ला बोल से लखनऊ की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी । हजरत गंज के आस पास का क्षेत्र रालोद के हल्ला बोल से कई घंटों जाम रहा । ऐसा पहली बार हुआ है जब सुबह से बारिश होने के बावजूद रालोद युवराज जयंत चौधरी ने खुद सड़क पर उतर कर हल्ला बोल कार्यक्रम का नेतृत्व किया ।

पश्चिमी यूपी सहित पूर्वी यूपी से भी बड़ी संख्या में किसान हल्ला बोल कार्यक्रम में पहुंचे थे । मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में बारिश के बावजूद किसानों और नौजवानों का पहुंचना  शुरू हो गया था । पुलिस प्रशासन भी भारी भरकम फौज के साथ मुस्तैद रहा और रालोद कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया ।

You may also like