बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 9, 2024
उत्तर प्रदेश छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ में शिक्षा माफियाओं ने जामिया उर्दू की जमीन पर खोला वाटर पार्क !

  • May 21, 2024
  • 1 min read
अलीगढ में शिक्षा माफियाओं ने जामिया उर्दू की जमीन पर खोला वाटर पार्क !

अलीगढ | जामिया उर्दू की संपत्ति के साथ इन दिनों लगातार छेड़छाड़ हो रही है | जामिया उर्दू को लेकर विवादों में रहने वाले शिक्षा माफिया ने इस बार संस्था की जमीन को ही गैर शैक्षिक व्यवसायिक गतिविधि के लिए दे दिया है| जामिया उर्दू की मंजूरगढ़ी बाईपास स्थित जमीन पर शिक्षा माफियाओं ने एडीए के भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से वाटर पार्क खुलवा दिया है | अब सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र उपाध्याय ने एडीए के वीसी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है |

सुरेंद्र उपाध्याय ने शिकायत में कहा है कि जामिया उर्दू के शिक्षा माफियाओं ने मंजूरगढ़ी स्थित संस्था की जमीन को अवैध रूप से नियम विरुद्ध व्यवसायिक गतिविधि के लिए अक़वा वाटर पार्क के लिए दे दिया है | जिसमे अवैध रूप से, मानकों को दरकिनार कर वाटर पार्क चलाया जा रहा है | जहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है |

सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वाटर पार्क को अलीगढ विकास प्राधिकरण ने पहले भी सीज किया था लेकिन एडीए के स्थानीय अफसरों ने मोटे रूपये लेकर फिर से वाटर पार्क नियम विरुद्ध शुरू करा दिया है | उन्होंने वाटर पार्क को बंद कराने की मांग की है ।