सपा के प्रदेश सचिव बने दिनेश गुर्जर, कई जिलों में खुशी की लहर
बुलंदशहर । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर जिले सहित कई जिलों में वर्चस्व रखने वाले चर्चित सपा नेता दिनेश गुर्जर को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनित किया हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मनोनयन पत्र जारी किया है । दिनेश गुर्जर के मनोनयन से बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, संभल, अमरोहा सहित कई जिलों के सपाइयों में खुशी की लहर है ।
दिनेश गुर्जर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे कर्मठता से निभायेंगे । उन्होंने कहा कि यूपी में सपा और अखिलेश यादव की लहर हैं। अखिलेश जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी ।
बताते चलें कि दिनेश गुर्जर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं ।।