अलीगढ़ से बड़ी खबर, कोरोना से निपटने को शहर में ऑड-इविन सिस्टम आज से शुरू
अलीगढ़ । कोरोना आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है । शहर को पांच जोन में बांट दिया गया है । वहीं आज (शनिवार) से वाहनों की बेवजह आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली की तर्ज पर ऑड और इविन नंबर सिस्टम का नियम लागू किया है। यह नियम शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो गया है। सभी जोन से संबंधित थानों की पुलिस को बैरियर्स पर तैनात किया गया है। बेवजह घूमते पाए जाने वालों पर कार्रवाई होने के साथ ही एक जोन से बेवजह दूसरे जोन में किसी व्यक्ति के घूमते पाए जाने पर पर भी कार्रवाई होगी। लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। इस व्यवस्था में आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग, अधिकारी, कर्मचारी, जरूरी पास धारक और प्रेसकर्मी व समाचार पत्र वितरण से जुड़े वाहन मुक्त रहेंगे। एसएसपी मुनिराज जी ने वायरलेस के माध्यम से शुक्रवार रात ही इस संबंध में संदेश जारी कर कड़ी चेतावनी दे दी है कि किसी भी प्रकार से आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों प्रेस व समाचार पत्र वितरण से जुड़े वाहनों को रोका न जाए ।
ऑड-ईवन व्यवस्था आज से लागू, देखकर निकलें अपना वाहन नंबर-
ऑड-ईवन की यह व्यवस्था आज से लागू हो गई है। आज सिर्फ उन वाहनों को सड़कों पर निकलने की अनुमति होगी, जिनकी आखिरी की संख्या ऑड (विषम) होगी। यह व्यवस्था तारीख के हिसाब रहेगी। जैसे किसी वाहन की नंबर प्लेट पर लिखे अक्षरों में आखिरी की संख्या 01, 03, 05, 07, 09, 11, 13, 15, 17, 19 होगी तो वह आज अपने वाहन को लेकर सड़कों पर निकल सकेंगे। वहीं, आगले दिन यानी 12 तारीख जो कि एक सम संख्या है। इस तारीख को 00, 02, 04, 06, 08, 10, 12, 14, 16, 18, 20 संख्या वाले ही वाहन सड़कों पर चल सकेंगे। यह व्यवस्था क्रमवार लागू रहेगी। एसएसपी के मुताबिक यह व्यवस्था शहरी सीमा तक ही लागू की गई है। देहात क्षेत्रों के लिए फिलहाल छूट है।
ये रहेंगे जोन-
जोन प्रथम – थाना बन्नादेवी के क्षेत्र
- बरौला पुल
- सारसौल चौराहा
- डी विश्वास तिराहा
- बाहरद्वारी चौराहा
- रसलगंज चौराहा
- कवरकुत्ता तिराहा
जोन द्वितीय – देहलीगेट/कोतवाली नगर/ सासनीगेट के क्षेत्र
- देहलीगेट चौराहा
- नादापुर चौराहा
- मामूभांजा तिराहा
- मदारगेट चौराहा
- पुराना हाथरस अड्डा
- सासनीगेट चौराहा
जोन तृतीय – थाना गांधीपार्क के क्षेत्र - कंपनीबाग चौराहा
- मानिक चौक तिराहा
- दुबेपड़ाव चौराहा
- छर्रा अड्डा पुल नौरंगाबाद की तरफ
- एटा चुंगी चौराहा
जोन चतुर्थ – थाना क्वार्सी
- मीनाक्षी पुल महाजन होटल की तरफ
- गांधी आई तिराहा
- किशनपुर तिराहा
- रामबाग तिराहा
- क्वार्सी चौराहा
जोन पंचम – थाना सिविल लाइंस - एफएम टावर
- तस्वीर महल चौराहा
- बरौला पुल सिविल लाइन की तरफ
- कटपुला कचहरी की तरफ