AMU से बड़ी खबर : फाइनेंस ऑफिस में सपा नेत्री से हुई अभद्रता, सनसनी
अलीगढ | एएमयू से बड़ी खबर सामने आ रही है | अमुवि में एक सपा नेत्री ने खुद से बदसलूकी के आरोप कर्मचारियों पर लगाए हैं | समाजवादी पार्टी की प्रमुख महिला नेता रुबीना खानम ने कहा है कि अपने दिवंगत पति की पेंशन से जुड़े काम के सिलसिले में उनका एएमयू के फायनेंस ऑफ़िस जाना हुआ था, जहाँ पेंशन सेक्शन के एक कर्मचारी द्वारा सपा नेता रुबीना खानम से दुर्व्यव्हार एवंम अभद्रता की गई जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया |
रुबीना खानम ने कहा कि जब शहर की एक प्रमुख महिला नेता के साथ एएमयू के पेंशन सेक्शन के कर्मचारी ने ऐसा दुर्व्यहार किया तो एक आम बुज़ुर्ग पेंशनर के साथ ये किया करते होंगे, बताने की ज़रूरत नही है मैं इसकी कड़ी निन्दा करती हूं ऐसे अभद्र असामाजिक कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिये | किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी जनसेवक से ऐसा अपमानजक व्यवहार किसी भी कीमत पर अस्वीकार्य है |
उन्होंने कहा कि मैं एएमयू वीसी तारिक मंसूर से मांग करती हूं कि इस पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए इस पूरी घटना की जाँच कर दोषी कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की जाये |इसकी लिखित शिकायत एएमयू प्रशासन एवंम वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से जल्द की जायेगी |