बुलंदशहर से बड़ी खबर, मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
बुलंदशहर | जिले में एकबार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है | प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना का खौफ बढ़ गया है। मंगलवार को 12 प्रवासी मजदूरों समेत कुल 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना के मामले आने से हड़कंप है |
12 संक्रमित प्रवासी मजदूरों में से 6 महाराष्ट्र, एक दिल्ली और 5 गुजरात से आए हैं। इनके अलावा खुर्जा क्षेत्र के दो युवकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शिकारपुर निवासी एक युवक की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस केस के साथ ही अब जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 95 हो गई है। एक की मौत हो चुकी है, 59 ठीक हुए हैं और कुल 35 मामले सक्रिय हैं।