मायावती ने कहा- ‘निरंकुश हो चली भाजपा सरकार, लोकतंत्र का घोंट रही गला’
लखनऊ। बीसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, कि यूपी की बीजेपी सरकार में तो अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी ज़्यादा खराब होती जा रही है कि अब तो राज्यपाल को भी अपनी नाराज़गी खुले तौर पर ज़ाहिर करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी असंतुष्ठता को सार्वजनिक करते हुये उन्होंने कानून-व्यवस्था सुधारने की योगी की सरकार को सलाह दी है।
मायावती ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा जनहित व जनकल्याण की घोर अनदेखी करने की प्रवृति का ही परिणाम है। इनके तमाम मंत्री व बड़े नेता आदि जनसेवा को राजधर्म मानकर उस खास बड़ी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने के बजाय अपना समय व सरकारी संसाधन अन्यत्र ऐसी जगह बर्बाद करते हुये नज़र आते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों ख़ासकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, हरियाणा, गुजरात व राजस्थान आदि में ख़ासकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज करने की नई परम्परा शुरु हो गयी है। वह लोकतन्त्र का गला घोंटने जैसा है। दक्षिणी भारत के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज पर मुकदमा व शामली, यूपी में दलित युवक की इसी सम्बन्ध में गिरफ्तारी आदि यह साबित करती है कि भाजपा सरकार निरंकुश होती चली जा रही हैं।
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ग़रीब, किसान व जनविरोधी नीतियों एवं ग़लत कार्यप्रणाली के विरुद्ध उठने वाले जनाक्रोश को दबाने के लिये बीजेपी सरकार क़ानून का अनुचित उपयोग कर लोगो पर विभिन्न प्रकार का मुकदमा कायम करके सरकारी निरंकुशता को अपना नया हथियार बना रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने दूरदर्शन व आकाशवाणी को ”हिज़ मोदी वायस” बनाकर उसका महत्व ही लगभग समाप्त कर दिया है, जबकि प्राइवेट मीडिया चैनलों पर अप्रत्यक्ष नियन्त्रण करके उसकी स्वतन्त्रता को खत्म करने का प्रयास लगातार जारी है।