UP में BSP ने शुरू किए दावेदारों के इंटरव्यू, ये होंगे चरण-
लखनऊ | UP विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बसपा ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं। बसपा प्रबंधनतंत्र चार कसौटियों पर उम्मीदवारों को परख रहा है। इन चरणों में देखा जा रहा है कि उम्मीदवार में कितना दम है। नौ अक्तूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित रैली में उमड़ी भीड़ देखकर बसपा में उत्साह है। इस रैली में आगामी कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई थी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया था कि चुनावी तैयारियों को परखने के लिए वह खुद भी अचानक जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगी। इसका परिणाम यह है कि जिला स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। खास तौर पर उम्मीदवारों के इंटरव्यू पहले चरण में शुरू हो गए हैं। हर स्तर पर देखा जाएगा कि उम्मीदवार को कितना राजनीति अनुभव है। कभी चुनाव लडे़ तो उसका क्या परिणाम रहा, छवि कैसी है। इसके अलावा दूसरे दल से आए लोगों केबारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।