बुलन्दशहर : शादी में मांगी अपाची बाईक, दुल्हन का फेरे लेने से इंकार, दूल्हे को पिता सहित बनाया बंधक

शुभम अग्रवाल/बुलंदशहर । शादी में अपाची बाईक मांगने पर दूल्हन ने फेरे देने से इंकार कर दिया जिससे परिवार में हडकंप मच गया। दूल्हन के परिजनो ने दूल्हा व उसके पिता को बंधक बना लिया । दोनो पक्षो की सामाजिक पंचायत में सगाई में दिये दहेज को वर पक्ष द्वारा वापस करने के आश्वासन के बाद दूल्हे व उसके पिता को बंधनमुक्त किया। जनपद अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी हरपाल के पुत्र पप्पू की शादी कस्बा आहार निवासी किसान की बेटी के साथ तय हुई थी।
बताया जाता है कि तय तिथि के अनुसार सोमवार की देरशाम बारात आहार पहुंची जहां दूल्हन पक्ष ने बारातियो का जोरदार स्वागत कर बारात चढाने के साथ बारातियो ने दावत का लुफ्त उठा जय माला आदि कार्यक्रम धूमधाम से कर जमकर नाच गाना किया। कार्यक्रम उपरांत अधिकांश बारात रात में ही विदा कर दी गयी और दूल्हा व उसके परिजन रूक गये।
आरोप है कि फेरे लेने के समय जब दूल्हन को मंडप में बुलाया गया तो दूल्हा पक्ष ने शादी में अतिरिक्त दहेज में एक अपाची बाईक की मांग की जिसे सुनते ही दूल्हन का पारा हाई हो गया उसने दोनो पक्षो के लोगो के बीच दहेज लोभी दुल्हा के साथ फेरे लेने से साफ इंकार कर दिया जिससे परिवार मे हडकंप मच गया। दूल्हन की बात सुनते ही उसके परिजनो ने दूल्हा पप्पू व उसके पिता हरपाल को बंधक बना सगाई में दिये दहेज व अन्य खर्चा वापस किये बगैर बंधनमुक्त करने से इंकार कर दिया। मंगलवार की प्रात से दोनो पक्षो के बीच सामाजिक पंचायत चली जिसमे दूल्हन पक्ष द्वारा सगाई में दिये लाखो रूपए के दहेज को दूल्हा पक्ष द्वारा वापस करने का निर्णय सुनाया गया । वर पक्ष द्वारा दहेज में दिया समान वापस करने के आश्वासन पर पिता पुत्र को बंधनमुक्त किया गया। जिसपर बिना दूल्हन के ही दूल्हा पक्ष को वापस लौटना पडा ।