बुलंदशहर : खुर्जा से पुलिस ने मुस्लिम युवकों को घर से उठाया, फर्जी मुठभेड़ दिखाकर जेल भेजा, 5 दरोगा सहित 12 सिपाहियों पर डकैती की FIR
बुलंदशहर । यूपी पुलिस को मुस्लिम युवक को घर से उठाकर फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार दिखाना भारी पड़ा है । कोर्ट के आदेश पर दर्जनभर सिपाहियों पर डैकती का केस दर्ज किया गया है । खुर्जा में सीसीटीवी कैमरे ने यूपी पुलिस के फर्जीवाड़े की कलई खोल दी और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ ।
खुर्जा की एसीजेएम अदालत के आदेश पर 5 दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली में लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि पुलिस ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर लूटपाट की। पुलिस ने पकड़े गए युवक को एक अन्य युवक के साथ रात में गिरफ्तारी दिखाकर उन्हें मादक पदार्थ और हथियारों का तस्कर दर्शाते हुए चालान कर दिया, लेकिन घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई ।
https://youtu.be/chHLc8C5zYk
मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी साबिर के मुताबिक 8 सितंबर को अपराह्न करीब 3.15 बजे कोतवाली नगर के दरोगा समेत 15-20 पुलिसकर्मी उनके भतीजे मुस्तकीम के घर पहुंचे और उसे पकड़ कर घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। आरोप है कि उस दौरान घर में रखे कब्रिस्तान के चंदे के 84 हजार रुपये और दो बाइक पुलिसकर्मियों ने लूट ली।
उसके बाद पुलिस ने पीरजादान मोहल्ले में रहने वाले शहबाज के साथ मुस्तकीम को भी मादक पदार्थ और हथियारों का तस्कर दर्शाते हुए उसी रात पीले बंबे के पास गिरफ्तारी दिखा दी। साथ ही बाइक, नशीला पाउडर और पिस्टल, दस हजार रुपये की बरामदगी दिखाते हुए चालान कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से की, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसएसपी केबी सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
इन पुलिसवालों पर हुई रिपोर्ट दर्ज –
उपनिरीक्षक शिव प्रकाश, जबर सिंह, संदीप कुमार, विपिन कुमार व धर्मेंद्र कुमार कांस्टेबल व्रजवीर, विनीत कुमार, संजय सिंह, अमित कुमार, योगेंद्र कुमार, सुनील सिंह व अन्य पुलिसकर्मी