बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

बुलंदशहर में महागठबंधन को झटका, RLD नेताओं ने थामा BJP का दामन

  • April 5, 2019
  • 1 min read
बुलंदशहर में महागठबंधन को झटका, RLD नेताओं ने थामा BJP का दामन

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर । लोकसभा चुनाव 2019 चरम पर है । जिले में 18 अप्रैल को मतदान होना है । भाजपा के सामने महागठबंधन और कांग्रेस की बड़ी चुनौती है । बीते बुधवार को महागठबंधन को बड़ा झटका देते हुए रालोद के।कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया । लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने इन नेताओं को BJP जॉइन कराई ।

https://youtu.be/z7IITyNpmEk

राष्ट्रीय लोकदल से बुलन्दशहर के पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान में प्रदेश महासचिव राजीव चौधरी, युवा प्रदेश महासचिव कुँवरवीर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य पंकज प्रधान, धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजब सिंह कपासिया, चौ भागमल सिंह, शिवराम सिंह, भावतोष तेवतिया और सुधीर लोधी सहित 19 नेताओं ने भाजपा दामन थाम लिया ।

रालोद के इन नेताओं का यह गुट पिछले कई वर्षों से रालोद जिलाध्यक्ष के खिलाफ था । महागठबंधन के जाट वोटों पर इसका असर पड़ सकता है ।