बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर : एसटीएफ ने अलीगढ निवासी 50 हजार के इनामी बदमाश टीटू को किया गिरफ्तार

  • January 28, 2018
  • 0 min read
बुलंदशहर : एसटीएफ ने अलीगढ निवासी 50 हजार के इनामी बदमाश टीटू को किया गिरफ्तार

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर | एसटीएफ ने खुरजा रोड से कही भागने की फिराक में घूम रहे शातिर गिरोह के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि लखनऊ एसटीएफ के उपनिरीक्षक हरीशवर्धन सिंह टीम के साथ बदमाशो की तलाश में शनिवार की देरशाम बुलंदशहर पहुंचे । इस दौरान उन्हे मुखबिर से 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश टीटू के खुरजा रोड स्थित टी प्वाइंट पर कही भागने की फिराक मे खडे होने की सूचना मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक ने अर्धरात्रि के बाद करीब सवा 12 बजे टीम के साथ उक्त स्थान पर घेराबंदी कर जिला अलीगढ के कस्बा जवां निवासी टीटू अहेरिया को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी डॉ प्रवीण रंजन ने बताया कि अभियुक्त टीटू अहेरिया शातिर किस्म का अपराधी है जो बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात, ककोड, खुरजा देहात के कई संगीन अपराधो मे वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी टीटू पिछले दिनो कोतवाली देहात व ककोड क्षेत्र में हुई मुठभेड में पुलिस की गोली से ढेर हुए बदमाश सोनू व सतवीर उर्फ सत्ते का साथी है जो एक ही गिरोह में काम करते थे। पिछले दिनो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो मेंहुई डकैती की वारदातो में उक्त गिरोह शामिल था। गिरफ्तार बदमाश टीटू शातिर गिरोह का बदमाश है जिसके विरूद्ध जनपद बुलंदशहर के साथ अलीगढ,फिरोजाबाद के विभिन्न थानो में14 आपराधिक संगीन मुकदमे दर्ज है।