16
नयी दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस बार कुल 90.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि पिछले साल कुल 96.21 % विद्यार्थी सफल हुए थे इस लिहाज से इस बार दसवीं के नतीजों में पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। आज इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और तिरुवनंतपुरम के नतीजे घोषित किए गए जिसमें तिरुवनंतपुरम का स्थान अव्वल रहा जहां सबसे अधिक 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।
चेन्नै में यह प्रतिशत 99.62 रहा।