बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
बिज़नेस

आईटी फर्म के भारतीय मूल के 49 वर्षीय पूर्व सीईओ पर अमेरिका में लगा धोखाधड़ी का आरोप

  • June 3, 2017
  • 1 min read
आईटी फर्म के भारतीय मूल के 49 वर्षीय पूर्व सीईओ पर अमेरिका में लगा धोखाधड़ी का आरोप

न्यूयॉर्क। एक आईटी फर्म के भारतीय मूल के 49 वर्षीय पूर्व सीईओ पर अमेरिका में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उस पर आरोप है कि उसने कंपनी के जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया कि उनकी कंपनी भारत समेत 20 देशों में उपभोक्ता सेवायें देती है। कैलिफोर्निया के आदेश कुमार त्यागी सिस्टम्स अमेरिका के पूर्व सीईओ, एक मात्र निदेशक और बहुसंख्यक शेयरधारक हैं। बाद में कंपनी का नाम बदलकर क्लाउडीवा कर दिया गया। अमेरिका के संघीय नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने 31 मई को कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले में अमेरिकी जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि त्यागी ने जुलाई 2010 और सितंबर 2011 के बीच जारी की गई प्रेस विज्ञप्तियों में दावा किया कि कंपनी के सैकड़ों ग्राहक हैं और वह करीब 20 देशों में अपनी सेवायें देती है। सिस्टम्स अमेरिका कहती है कि वह फॉर्च्यून 500 ग्राहकों को अपनी सेवायें देती है और अमेरिका और भारत में भी संचालन करती है। हालांकि, वर्ष 2010 में उसके सिर्फ दो मुख्य ग्राहक थे और 2010 तथा 2011 में वह किसी भी बाहरी देश में संचालन नहीं करती थी।