अलीगढ़ में सफाईकर्मियों ने दीवानी के गेट पर अधिवक्ता को पीटा, वकीलों ने जाम लगाकर किया हंगामा, FIR दर्ज

अलीगढ़ । मंगलवार दोपहर में वकीलों और सफाई कर्मियो में टकराव होते होते बचा । अधिवक्ता की पिटाई से वकीलों में आक्रोश है । दीवानी परिसर के गेट पर मंगलवार दोपहर को नगर-निगम यूनियन के एक पदाधिकारी और दीवानी के एक अधिवक्ता के बीच मारपीट हो गई। अधिवक्ता का आरोप है कि पदाधिकारी के साथियों ने उनके साथ लूटपाट की है। पार्किंग से कार निकालते समय बाइक सवारों ने अधिवक्ता और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी ।
अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना दोपहर करीब 3:00 बजे घर जाने के लिए पार्किंग से कार निकालने अपने ड्राइवर के साथ पहुंचे। उनका ड्राइवर कार निकाल रहा था। तभी नगर-निगम यूनियन के एक पदाधिकारी ने उनकी कार के सामने अपनी बाइक लगा दी। प्रदीप सक्सेना ने बाइक हटाने को कहा। इसी बात पर वह भड़क गया।
आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ ड्राइवर और अधिवक्ता को कार से नीचे उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अधिवक्ता की जेब से 5000 व गले से सोने की चेन तोड़ ली गई। अधिवक्ता को पिटता देख अन्य वकील मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिवक्ता को बचाया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।
गुस्साए अधिवक्ताओं ने दीवानी के गेट नंबर 1 के सामने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर सीओ द्वितीय प्रशांत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर वकीलों ने जाम खोला। पीड़ित अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ थाने में तहरीर देने गए हुए हैं। बुधवार को वकील आंदोलन को बड़ा सकते हैं । वहीं सफाईकर्मी भी आंदोलन कर सकते हैं । बुधवार के दिन दीवानी परिसर के आसपास तनावपूर्ण हो सकता है ।